दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बार्ड ऑफ बल्ड' स्टार्स ने अमर जवान ज्योति पर दी श्रद्धांजली

शाहरूख खान द्वारा प्रोड्यूस्ड और इमरान खान स्टारर अपकमिंग नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के स्टार्स ने गुरूवार की सुबह देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजली दी.

emraan

By

Published : Sep 19, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:12 AM IST

नई दिल्लीः नेट्फ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के एक्टर्स इमरान हाश्मी, शोभिता धुलीपला, कीर्ति कुल्हारी और विनीत कुमार ने सीरीज के डायेरक्टर रिभू दासगुप्ता के साथ गुरूवार की सुबह अमर जवान ज्योति पर जवानों को श्रद्धांजली दी.


इंडिया गेट पर अपने फेवरेट स्टार्स को देखने और जवानों को ट्रीब्यूट देने के लिए काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.

शोभिता जो सीरीज में जासूस का किरदार निभा रहीं हैं, सफेद साड़ी में सुंदर लग रहीं थीं. जबकि कीर्ती अपने ब्लैक एंड वाइट ड्रैस में गॉर्जियस लग रहीं थीं. वहीं विनीत इस मौके पर सूट में नजर आए.

पढ़ें- 'बार्ड ऑफ बल्ड' टीजर आउटः एसआरके ने की इमरान की तफ्तीश!

जींस और टी-शर्ट में दिल्ली पहुंचे सीरीज के स्टार इमरान ने इस खास मौके पर कहा, 'जवान हमारे लिए लड़ते हैं, तभी हम चैन से सो पाते हैं. हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है. हम कभी कभी चीजों को ऐसी ही ले लेते हैं, जो हमें नहीं करना चाहिए.'

बिलाल सिद्दीकी की किताब बार्ड ऑफ ब्लड पर आधारित सीरीज भारतीय उपमहाद्वीप पर आधारित है. मल्टी-लिंगुअल सीरीज एजेंसी से निकाले गए जासूस कबीर आनंद की कहानी है, सीरीज में जिसका किरदार इमरान हाश्मी निभा रहे हैं.

बार्ड ऑफ ब्लड को शाहरूख खान की प्रोड्क्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस्ड कर रही हैं. सीरीज नेटफ्लिक्स पर 27 सितंबर को रिलीज होगी.
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details