दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाला' फर्स्ट डे कलेक्शनः बाला ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर बवाल - बाला ने पहले दिन कमाए 10.15 करोड़

आयुष्मान खुराना स्टारर लेटेस्ट रिलीज सटायरिकल कॉमेडी फिल्म 'बाला' ने अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए डबल डिजिट में कमाई की.

bala first day box office collection

By

Published : Nov 9, 2019, 12:25 PM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना स्टारर लेटेस्ट रिलीज 'बाला' ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाते हुए 10.15 करोड़ की कमाई की है.

आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि यह आयुष्मान की सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन बन गई है.

उम्र से पहले बाल झड़ने की समस्या को हल्के-फुल्के कॉमिक अंदाज में पेश करना दर्शकों को खूब भाया है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बाला के पहले दिन के कलेक्शन को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

क्रिटिक ने लिखा, '#बाला का पहला दिन कमाल का रहा... बेहतरीन डायलॉग्स और आयुष्मान इस जीत के मुख्य पात्र रहे... दूसरे और तीसरे दिन बिजनस के और बढ़ने की उम्मीद... शुक्र 10.15 करोड़ #इंडिया बिजनस.'

पढ़ें- Public Review: 'बाला' को देख दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

पहले दिन डबल डिजिट कमाई करने वाली आयुष्मान की यह दूसरी फिल्म है इससे पहले 'ड्रीम गर्ल' ने ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ की कमाई की थी. और इसी के साथ फिल्म आयुष्मान की सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन फिल्म भी बन गई है.फिल्म क्रिटिक ने आयुष्मान के ओपनिंग डे कलेक्शन की लिस्ट भी शेयर की जिसमें 'बाला' और 'ड्रीम गर्ल' के बाद 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15', 'शुभ मंगल सावधान', 'अंधाधुंध' और 'बरेली की बर्फी' शामिल है.
अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में सीमा पाहवा, सौरभ शुक्ला और जावेद जाफरी भी अहम रोल्स में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details