दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गुजराती वर्जन में धमाल मचा रहा बादशाह का गाना 'गेंदा फूल' - genda phool new version

बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज के नए सॉन्ग 'गेंदा फूल' को खूब पसंद किया गया. अब बादशाह इस गाने का गुजराती संस्करण भी लेकर आए हैं. उन्होंने कहा मैं इस गाने के हिंदी संस्करण को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं. अब मुझे गुजराती संस्करण के श्रोताओं की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है.

Badshah's 'Genda phool' gets a Gujarati version
गुजराती वर्जन में धमाल मचा रहा बादशाह का गाना 'गेंदा फूल'

By

Published : May 29, 2020, 7:04 PM IST

मुंबई :मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह लोगों की मांग को देखते हुए अपने हिट सॉन्ग 'गेंदा फूल' के गुजराती संस्करण को लेकर आए हैं.

भूमि त्रिवेदी ने बादशाह के साथ मिलकर इस गाने को गाया है.

बादशाह ने कहा, "मैं बेहद आभारी हूं कि 'गेंदा फूल' को इस तरह की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, प्रशंसकों व फॉलोअर्स द्वारा हमसे निरंतर इसके गुजराती संस्करण को बनाने को लेकर पूछा जा रहा था. मुझे गुजरात की संस्कृति, यहां का खाना और खासकर यहां की बोली बेहद पसंद है, तो अब हम बेहद प्रतिभाशाली भूमि के साथ इसके गुजराती संस्करण को लेकर आए हैं. मुझे इस पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार है."

बादशाह और भूमि ने साथ में मिलकर इसे लिखा है.

गाने के इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज भी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details