दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बादशाह लेकर आए हैं नया सिंगल गाना 'टॉक्सिक', घर पर हुई है शूटिंग - बादशाह न्यू सॉन्ग

रवि दुबे और सरगुन मेहता को फीचर करते हुए बादशाह अपना नया सिंगल सॉन्ग 'टॉक्सिक' लेकर आए हैं. इस गाने के बारे में सिंगर और रैपर का कहना है कि यह रिश्तों की खामियों को उजागर करता है.

badshah toxic, ETVbharat
बादशाह लेकर आए हैं नया सिंगल गाना 'टॉक्सिक', घर पर हुई है शूटिंग

By

Published : May 27, 2020, 8:26 AM IST

मुंबई: गायक और रैपर बादशाह का कहना है कि अपने नए सिंगल 'टॉक्सिक' के साथ उन्होंने एक नए जोन में हाथ आजमाने की कोशिश की है.

'गेंदा फूल' के बाद बादशाह नया गाना 'टॉक्सिक' लेकर आए हैं, जिसमें सरगुन मेहता और रवि दुबे हैं. कोरोना लॉकडाउन के बीच इस गाने के वीडियो को घर पर फिल्माया गया है.

बादशाह ने कहा, 'टॉक्सिक' एक बहुत खास गाना है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है. यह प्यार में दूसरा मौका देने के बारे में है और रिश्तों की खामियों को उजागर करता है. आशा करता हूं दर्शक इस गाने को उतना ही पसंद करेंगे जितना मैं करता हूं.'

पढ़ें- भुवन बाम के 'टीटू टॉक्स' का तीसरा एपिसोड रिलीज, 8 घंटे में मिले 4 मिलियन व्यूज

इस गाने के लिए बादशाह ने 'गेंदा फूल' के बाद एक बार फिर से पायल देव के साथ काम किया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details