नई दिल्ली: भारत ने सोमवार तड़के होने वाले चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण को तकनीकी खामी की वजह से टाल दिया है. इसके लिए अब नई तारीख की घोषणा की जाएगी. लेकिन इससे पहले ही देश के लिए इस खास मौके पर बॉलीवुड ने भी इंडियन 'स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो)' को अपने-अपने अंदाज में मिशन के लिए गुडलक कहा था.
इंडिया के मोस्ट एम्बीशियस स्पेस मिशन में 'नारीशक्ति' को सलाम करते हुए बॉलीवुड के 'सिंघम', अजय देवगन ने ट्वीट किया, "चंद्रायन-2, इंडिया का दूसरा मिशन, पहले से बहुत बड़ी उछाल. कुडोज, उन महिला की शक्ति को जो इंडिया के इतिहास में पहली बार इसे डायरेक्ट कर रहीं हैं. मैं इसरो की साइंटिस्ट को मिशन के लिए बेस्ट विशेज देता हूं."
'सिंघम' के अलावा अभिनेता अनुपम खेर ने प्राउड्ली इसरो को प्रेज करते हुए मिशन से संबंधित पोस्ट किया. इससे पहले अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस ग्रैंड प्रोजेक्ट के पीछे काम कर रहीं 'स्पेसवुमेन' को अपनी पोस्ट में उनके जौहर को नमन किया.
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "इंडिया की मोस्ट इंपोर्टेट और प्रेस्टीजीयस स्पेस मिशन, 'चंद्रायन 2', जिसे एक महिला लीड कर रहीं हैं, जो कि इसरो में भी पहली बार हो रहा है!! प्राउड ऑफ अवर 'स्पेसवुमेन.' #टू द मून!!!
'चंद्रायन-2' इंडिया का मून मिशन है जो कि चांद के साउथ पोलर रीजन में जाएगा, जहां आजतक कोई और देश नहीं गया. हालांकि 'चंद्रायन-2' का लॉन्च सोमवार को होना था. मगर किन्हीं कारणों की वजह से लॉन्च को कुछ समय के लिए पोस्पोंड कर दिया गया है. लॉन्च का नया समय अभी आया नहीं है फिर भी उम्मीद है कि बी-टाउन समेत पूरे देश की दुआएं इस मिशन को कामयाब करेगी.