मुंबईः नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 5 दिसंबर को हॉंग कॉंग में रिलीज होने वाली है.
जी स्टूडियोज इंटरनेशनल, जो फिल्म को ग्लोबली डिस्ट्रिब्यूट कर रही है, ने फिल्म को हॉंग कॉंग में रिलीज करने के लिए एमएम2 के साथ पार्टनरशिप की है.
पढ़ें- 'बाला' बनीं सऊदी अरब में रिलीज होने वाली आयुष्मान की पहली फिल्म!
'ड्रीम गर्ल' में, आयुष्मान खुराना ने लड़की की आवाज निकालने वाले आदमी का कैरेक्टर किया है जो कि लड़की की आवाज में पूरे शहर के लोगों से बात करता है और सब उसके दीवाने हो जाते हैं. राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को प्रोड्यूस किया था एकता कपूर ने और फिल्म में नुशरत भरूचा और अन्नू कपूर भी लीड रोल्स में थे.
जी की ग्लोबल हेड ने फिल्म के हॉंग कॉंग में रिलीज होने के बारे में बात करते हुए कहा, 'ड्रीम गर्ल की मजेदार कहानी सीमाओं से परे हैं.. फिल्म साल की सबसे बड़ी एनटरटेनर के तौर पर सामने आई है और हमें ऐसी फिल्मों को सीमा पार पेश करने में हमेशा खुशी होती है.'