मुंबईः एक्टर आयुष्मान खुराना जिन्होंने बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है, ने अपने फिल्मी सफर को एक इमोशनल कविता के रूप में सबको पेश किया है.
आयुष्मान ने नेशनल अवॉर्ड को किया कविताबद्ध!
मल्टीटैलेंटेड आयुष्मान लाजवाब एक्टर हैं, बेहतरीन सिंगर हैं और कमाल के राइटर भी हैं. नेशनल अवॉर्ड जीत के एक्टर ने अपने एक्टिंग का कौशल तो दिखा दिया है और उसी नेशनल अवॉर्ड की खुशी में अभिनेता ने एक बेहतरीन कविता लिख कर अपनी राइटिंग का भी परिचय दिया. आयुष्मान की खास है यह कविता...
हिंदी में लिखी कविता में, आयुष्मान बता रहे हैं कि कैसे जब वह मुंबई पहली बार आए थे तब भी बारिश हो रही थी और आज भी हो रही है.
फिर आयुष्मान बताते हैं कि कैसे उन्होंने अपने माता-पिता का ख्याल रखा जिन्होंने आंखों में आंसू के साथ एक्टर को अपना सपना पूरा करने के लिए अपने से दूर भेजा.
पढ़ें- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: आयुष्मान और विक्की ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड
अपने दोस्तों और सफर को याद करते हुए अभिनेता बता रहे हैं कि मुंबई आने के लिए उन्होंने सेकेंड क्लास स्लीपर ट्रेन में सफर किया, अभिनेता कहते हैं कि वह याद अब तक उनके जेहन में ताजा है.
आयुष्मान ने कविता को अपने फिल्मी सफर की दुश्वारियां बताते हुए खत्म किया जिसने उन्हें नेशनल अवॉर्ड के लायक बनाया.