मुंबईः अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कोविड-19 लॉकडाउन के बीच सीनियर सिटीजन की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त की और लोगों के बीच बुजुर्गों के बारे में जागरुकता भी फैलाई.
आयुष्मान ने नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (एनसीडब्ल्यू), महिला बाल विकास मंत्रालय के इनिशिएटिव से जुड़कर लोगों को जागरुक करने का काम किया.
उन्होंने कहा, 'यह स्थिति हमारे देश और इंसानियत को बहुत ज्यादा प्रभावित कर रही है. नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (एनसीड्ब्ल्यू), महिला बाल विकास मंत्रालय ने सीनियर सिटीजन की मेडिकल मदद के लिए खास हेल्प डेस्क की शुरूआत की है जो कोविड-19 लॉकडाउन के बीच उनकी अहम जरूरतों पर ध्यान देता है.'
अभिनेता ने सभी से जरूरतमंदों की मदद के लिए अपील की.