दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष्मान ने बुजुर्गों की मेडिकल जरूरत के लिए लोगों से की मदद की अपील

आयुष्मान खुराना ने राष्ट्रीय महिला आयोग, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ जुड़कर मेडिकल आवश्यकता वाले सभी बुजुर्गों के लिए देशवासियों से मदद करने की अपील की.

ayushmann khurrana NCW, ETVbharat
आयुष्मान ने बुजुर्गों की मेडिकल जरूरत के लिए लोगों से की मदद की अपील

By

Published : May 16, 2020, 6:44 PM IST

मुंबईः अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कोविड-19 लॉकडाउन के बीच सीनियर सिटीजन की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त की और लोगों के बीच बुजुर्गों के बारे में जागरुकता भी फैलाई.

आयुष्मान ने नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (एनसीडब्ल्यू), महिला बाल विकास मंत्रालय के इनिशिएटिव से जुड़कर लोगों को जागरुक करने का काम किया.

उन्होंने कहा, 'यह स्थिति हमारे देश और इंसानियत को बहुत ज्यादा प्रभावित कर रही है. नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (एनसीड्ब्ल्यू), महिला बाल विकास मंत्रालय ने सीनियर सिटीजन की मेडिकल मदद के लिए खास हेल्प डेस्क की शुरूआत की है जो कोविड-19 लॉकडाउन के बीच उनकी अहम जरूरतों पर ध्यान देता है.'

अभिनेता ने सभी से जरूरतमंदों की मदद के लिए अपील की.

आयुष्मान ने कहा, 'यह मेरी खुशनसीबी है कि मैं इस इनिशिएटिव के साथ जुड़कर जरूरतमंदों के लिए मदद और जागरुकता फैलाने में हांथ बंटा पा रहा हूं. मैं हमारे देश के सभी नागरिकों से इस इनिशिएटिव को सपोर्ट करने की अपील करता हूं.'

पढ़ें- सयानी गुप्ता ने ली शपथ, घरेलू कर्मचारियों की करेंगी मदद

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की अगली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details