मुंबईः आयुष्मान खुराना जिन्होंने दर्शकों को 'ड्रीम गर्ल' में अपने यूनिक अवतार से हैरान कर दिया, अभिनेता ने शेयर की है अपने 'ड्रीम गर्ल ट्रांस्फोर्मेशन' की पूरी कहानी.
अच्छा..तो ऐसे बने हैं आयुष्मान..'ड्रीम गर्ल'! - raaj shaandilya
आयुष्मान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के लिए यूनिक ड्रीम गर्ल का अवतार धारण कर दर्शकों को हंसाया तो खूब, मगर इस हंसी के पीछे आयुष्मान को कितना दर्द झेलना पड़ा, यहीं बता रहे हैं आयुष्मान...
dg
फिल्म में अभिनेता जो कई भारतीय देवियों को मिमिक करते हैं, को किस तरह से पूरे प्रोसेस से गुजरना पड़ा जब उन्होंने राधा का किरदार अपनाया.
पढ़ें- 'ड्रीम गर्ल' ट्रेलर लॉन्च: साड़ी में पहुंचे आयुष्मान तो खूब बजी सीटियां
टाइट कमरबंद से नाक की नथनी तक आयुष्मान ने अपने दर्द ऐसे बयान किया है कि लोगों कि हंसी छूट गई.
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:19 AM IST