मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना यूनिसेफ इंडिया के सेलेब्रिटी एडवोकेट के तौर पर चुने गए हैं, जो बाल हिंसा को खत्म करने की दिशा में अपना योगदान देंगे.
आयुष्मान हैशटैगफॉरएवरीचाइल्ड के लिए अधिकारों पर बात करते नजर आएंगे. अभिनेता का कहना है कि उन्हें उस हर बच्चे की फिक्र है, जो एक सुरक्षित बचपन के अनुभव से वंचित रहे हैं.
आयुष्मान ने कहा, "सेलेब्रिटी एडवोकेट के तौर पर यूनिसेफ के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है. मुझे लगता है कि जिंदगी में एक अच्छी शुरुआत के सभी हकदार होते हैं. जब घर पर मैं अपने बच्चों को एक सुरक्षित व खुशनुमा माहौल में खेलते हुए देखता हूं, उस वक्त मुझे हर उस बच्चे का ख्याल आता है, जिन्हें एक सुरक्षित बचपन का अनुभव कभी नहीं मिल पाया है और जो घर या बाहर हिंसा के माहौल में बड़े हो रहे हैं."
अभिनेता का कहना है कि वह इन्हीं मासूम बच्चों के अधिकारों को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं, ताकि वे भी हिंसा से मुक्त एक बेहतरीन माहौल में एक खुश, स्वस्थ और शिक्षित नागरिक के तौर पर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें.
पढ़ें :रिया के लिए बोलना मतलब सुशांत का अपमान करना नहीं है : राधिका मदान
वहीं बात अगर हम आयुष्मान के वर्कफ्रंट की करें तो, 'विक्की डोनर', 'बाला', 'आर्टिकल 15', 'ड्रीम गर्ल' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके आयुष्मान पिछली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे. ओटीटी पर रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई लेकिन अमिताभ और आयुष्मान के अभिनय पर जरूर तालियां बजीं.
इसके अलावा अभी आयुष्मान के पास अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही एक फिल्म है, जिसमें आयुष्मान के साथ वाणी कपूर अहम किरदार में नजर आएंगी.