मुंबईः मल्टीटैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना उनकी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. बिग-बी के साथ अपने पहले सीन के साथ अभिनेता एक ही समय पर चिंतित और उत्साहित नजर आए.आयुष्मान ने बिग-बी के साथ स्क्रीन शेयर करने के बारे में कहा, "मुझे अभी भी यकीन हो रहा है कि अमिताभ सर जो मेरे लाइफलॉन्ग ड्रीम रहे हैं, मैं उनके साथ एक ही स्क्रीन शेयर करूंगा."
'बिग-बी' के साथ बिग शॉट से पहले आयुष्मान हुए "परेशान?" - ayushmann sharing screen with big-b
वर्साटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना ने बिग-बी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में एक साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर अपनी फिलिंग्स साझा की.
अभिनेता अपनी खुशी को कंट्रोल करते हुए बोले," ये मेरे लिए जैकपोट है और मैं अभी भी खुद को पिंच कर रहा हूं. मेरे पास बच्चन सर के साथ स्क्रीन शेयर करने और उनसे सीखने का बेहतरीन मौका है."
फेमस डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ अपनी पहली ही फिल्म विकी डोनर से पॉपुलर हुए आयुष्मान का सरकार के साथ 'गुलाबो सिताबो' में रियूनियन है. इस रियूनियन को लेकर अभिनेता बोले, "उन्होंने मुझे मेरा पहला बड़ा ब्रेक दिया जिसके लिए मैं हमेशा उनका कर्जदार रहूंगा. मैं बहुत खुश हूं कि सर मुझे गुलाबो सिताबो के लिए कास्ट करना चाहते हैं."
सरकार की मल्टीस्टारर फैमिली-कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.