मुंबईः इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 50वें एडिशन से पहले आईबी सेक्रेटरी अमित खारे ने बुधवार को फेस्टिवल का ऑडियो-विजुअल एंथम रिलीज किया है, जिसमें बाजीराव मस्तानी और भाग मिल्खा भाग जैसी कंटेंट आधारित और प्रभावी फिल्मों को शोकेस किया गया है.
एंथम के म्यूजिक को रिक्की केज ने कंपोज किया है, जिन्हें ग्रैमी अवॉर्ड भी मिला है.
एंथम में देश के शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम डांसर गीता चंद्रन को भी फीचर किया गया है.
IFFI 2019: रिलीज हुआ ऑफिशियल ऑडियो-विजुअल एंथम
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर फेस्टिवल के आयोजन से पहले स्पेशल ऑडियो-विजुअल एंथम रिलीज किया गया है.
Audio-visual anthem released for IFFI 2019
पढ़ें- IFFI 2019: 'शोले' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
सिर्फ एंथम ही नहीं, फेस्टिवल के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर रेडियो जिंगल भी रिलीज किया गया है.