मुंबई : कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए देश हरसंभव प्रयास कर रहा है. पूरा देश 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में कई सारे लोगों को ढंग से दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है. गरीबों का हाल बहुत बुरा हो चुका है और रोजगार छूट जाने से उनके लिए जीवन बसर करना मुश्किल बन पड़ा है. ऐसे में सेलिब्रिटीज भी जरूरतमंदों की मदद को आगे आए हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद उनकी छोटी बहन और दिग्गज गायिका आशा भोसले ने भी लोगों से मदद करने की अपील की है.
आशा भोसले ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि सभी को कुछ नहीं तो 100 रुपए की मदद करनी चाहिए और पीएम केयर्स फंड में डालने चाहिए.