मुंबईः आज जैसे ही वेटरन सिंगर आशा भोसले एक साल बड़ी हुईं, लेजेंड सिंगर लता मंगेश्कर ने एक प्यारे से नोट के साथ उन पर प्यार और दुआओं की बारिश कर दी.
86 साल की हुईं आशा ताई, लता दीदी ने की प्यार की बरसात! - ahsa tai 86th birthday
आशा भोसले जी के 86वे जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर जी ने उन्हें सबसे प्यारे शब्दों में बर्थडे विश किया.
asha
रविवार को अपने ट्वीटर बर्थडे विश करते हुए लता दीदी ने लिखा, "नमस्कार, आज मेरी छोटी बहन आशा भोसले का जन्मदिन है. मैं उनको आशीर्वाद देती हूं कि वो हमेशा स्वस्थ रहे और खुश रहे."
पढ़ें- गायिका आशा भोंसले ने दिया स्मृति ईरानी को धन्यवाद, की खूब तारीफ...
एवरग्रीन सिंगर ने आशा जी का 1963 की फिल्म 'दिल ही तो है' से पॉपुलर ट्रैक 'निगाहे मिलाने को जी चाहता है' का वीडियो भी शेयर किया.काजोल और ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आशा ताई को उनके जन्मदिन की बधाई दी.अपने इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए काजोल ने एक फोटो शेयर की है जिसमें अभिनेत्री आशा जी के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं.तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे आशा ताई! हमेशा लेजेंड और सबकी प्रिय."Last Updated : Sep 29, 2019, 9:52 PM IST