हैदराबाद :क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से एनसीबी पूछताछ कर रही हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. अब ट्विटर पर आर्यन खान ट्रेंड हो रहे हैं और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
साथ ही ट्विटर पर आर्यन खान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों को प्री-क्रूज ड्रग्स पार्टी से जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि बीती रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मार दस लोगों को हिरासत में लिया है.
इसके बाद से क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है. अब यूजर्स शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने आर्यन खान की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसे वह प्री-पार्टी की बता रहा है.