हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ताऊ बन गए हैं. एक्टर के छोटे भाई और एक्टर अपारशक्ति ( Aparshakti Khurana) खुराना की पत्नी आकृति आहूजा खुराना ने एक बेटी को जन्म दिया है. अपारशक्ति ने पापा बनने की खुशी फैंस संग सोशल मीडिया पर साझा की है. अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक तस्वीर के साथ फैंस को यह खुशखबरी दी कि वह पापा बन गए हैं. एक्टर ने इस गुडन्यूज के साथ बेटी के नाम का भी खुलासा कर दिया है.
अपारशक्ति ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'आकृति वर्सेज अपारशक्ति वेलकम विद लव आरजोई ए खुराना.' इस पोस्ट के साथ अपारशक्ति ने कैप्शन में रेड हार्ट इमोजी के साथ अपने खुशी जाहिर की है. बता दें, एक्टर ने अपनी बेटी का नाम आरजोई ए खुराना रखा है.
वहीं, अपारशक्ति को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड से भी बेटी होने पर बधाई आ रही है. अपारशक्ति ने इस साल मार्च में अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.