दुबई : कल रात विराट कोहली ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थीं.
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस सेलिब्रेशन वीडियो को अनुष्का और विराट के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में विराट बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. अनुष्का उन्हें केक खिला रही हैं. वहीं विराट, अनुष्का के गाल पर किस और फिर उन्हें हग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुष्का का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और चहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो भी. इस मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम भी मौजूद थी.
भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की टीम आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इन दिनों यूएई में आईपीएल का 13वां सीजन खेल रहे हैं. अनुष्का शर्मा फिलहाल दुबई में विराट के साथ हैं. आये दिन अनुष्का, विराट की टीम को सपोर्ट करती देखी जाती हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं.
पढ़ें : RCB को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं अनुष्का-धनश्री, देखिए तस्वीरें
हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था. इस वीडियो में मैच के दौरान विराट ने अनुष्का की तरफ देखा और उनसे इशारों में खाना खाने के बारे में पूछा था. जिस पर अनुष्का शर्मा ने थम्प्स अप करते हुए बताया कि उन्होने खा लिया है.