अनुपम खेर ने इस अभिनेत्री को बताया फेवरेट!...
अनुपम खेर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को साझा किया. जिसमें अभिनेता ने कंगना रनौत को अपना फेवरेट बताया है.
मुंबई : बॉलीवुड ऐक्टर अनुपम खेर ने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को अपना फेवरेट बताया है. बताते चलें कि अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की अनुपम खेर से मुलाकात एयरपोर्ट पर हो गई.
इसके बाद अनुपम खेर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, मेरी फेवरेट कंगना से मिलकर हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है. इस दौरान अनुपम खेर ने कंगना रनौत के साथ की अपनी कुछ तस्वीरों को भी साझा किया.
इन तस्वीरों में कंगना एक सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रहीं हैं. इसके साथ वह शेड्स लगाए हुए हैं जबकि अनुपम व्हाइट शर्ट, डेनिम जीन्स में नजर आ रहे हैं. अनुपम मीडिया में अकसर ही कंगना की तारीफ करते नजर आते हैं.
जब कंगना रनौत ने दावा किया था कि इंडस्ट्री में से किसी ने भी 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में उनके काम को लेकर बात नहीं की है तब भी अनुपम ने कंगना को अपना समर्थन दिया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म 'वन डे : जस्टिस डेलीवर्ड' की रिलीज की तैयारियों में जुटे हैं, जबकि कंगना अपनी अगली फिल्म 'पंगा' में नजर आएंगी.