दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर ने इंडियन आर्मी के लिए कही ऐसी बात, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना - anupam kher shares emotional video with a child

अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपने शिमला वाले घर को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, यहां वो अपनी मां दुलारी संग आठ दिन बिताकर मुंबई अपने काम पर लौट गए हैं. इन आठ दिनों में अनुपम में शिमला की यादें अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसे वह एक-एक कर अपने फैंस संग साझा कर रहे हैं.

अनुपम खेर
अनुपम खेर

By

Published : Jun 26, 2021, 11:55 AM IST

शिमला : बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. वह आठ दिनों बाद शिमला (Shimla) में अपनी मां के पास रहने के बाद वापस मुंबई काम पर लौट गए हैं.

मुंबई लौटने के बाद अभिनेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए शिमला यात्रा से जुड़े यादगार लम्हों को साझा करना नहीं भूल रहे हैं. अब अनुपम ने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है.

भारतीय सेना को किया सलाम

अनुपम वीडियो में भारतीय सेना की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. अनुपम खेर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा, 'शिमला में मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त आर्मी छावनी के इलाके में कुछ बहुत ही प्रेरणात्मक लाइनें पढ़ने को मिली. उनमें से कुछ आपको पढ़कर सुना रहा हूं. आशा करता हूं, ये पंक्तियां आपके लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी...जय हो, जय हिंद.'

ये भी पढ़ें : ऐसे बेटे की चाह रखती हैं गोविंदा की पत्नी, बयां की दिल की बात

इससे पहले अनुपम खेर ने शुक्रवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर राजधानी शिमला के शोघी में रहने वाले हिमांशु की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने की बात कही थी.

अनुपम खेर का पोस्ट

अनुपम खेर ने इंस्टा पोस्ट, 'पांच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाकात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई. उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी. फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया. मैंने हिमांशु की मां ऊषा से वादा किया है कि वह बच्चे की पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाएंगे.

ये भी पढे़ं : जानिए, आगे बढ़ते रहने के लिए क्या सलाह दे रहीं शिल्पा शेट्टी

बता दें कि 5 वर्षीय हिमांशु के पिता की एक हादसे में मौत हो चुकी है. अनुपम खेर ने हिमांशु की मां ऊषा से भी मुलाकात की और उनसे पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने का वादा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details