मुंबई : अभिनेत्री से राजनेता बनीं किरण खेर आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
अनुपम द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
किरण का जन्म 14 जून 1955 में हुआ था. वह फिल्मों के अलावा टीवी पर भी नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वह चंडीगढ़ की सांसद भी हैं.
अनुपम ने पुरानी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी डियर किरण. भगवान तुम्हें दुनियाभर की सारी खुशियां दें. तुम स्वस्थ रहो और लंबी जिंदगी जियो. मुझे माफ करना कि मैं और सिकंदर इस वक्त तुम्हारे साथ नहीं हैं. तुम दोनों चंडीगढ़ में हो. हम दोनों तुम्हें याद करते हैं. हम जल्दी मिलेंगे. हमेशा प्यार और प्रार्थना.'
अनुपम के इस पोस्ट पर कई सितारों ने किरण को बधाई दी. अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने लिखा कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे किरण, ढेर सारा प्यार.' वहीं टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने कमेंट किया कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे और प्यार.'