दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम, शाहरुख ने ट्विटर पर 'डीजीएलजे' की यादें ताजा कीं - DDLJ moment

अनुपम ने फिल्म का एक ग्राफिक ट्वीट किया, जहां दोनों मशहूर लाइनें - 'ओ पोच्ची, ओ कोका, ओ बोबी, ओ लोचा' कहते नजर आ रहे हैं.

PC-Videograb

By

Published : Apr 18, 2019, 10:59 PM IST

मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और सुपरस्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' को याद किया और फिल्म में दिखाए गए बाप-बेटे के 'कूल' रिश्ते को लेकर हंसी-मजाक किया.

अनुपम ने फिल्म का एक ग्राफिक ट्वीट किया, जहां दोनों मशहूर लाइनें - 'ओ पोच्ची, ओ कोका, ओ बोबी, ओ लोचा' कहते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने इस क्लिप के शीर्षक में लिखा, 'प्रिय शाहरुख, अचानक न्यूयॉर्क में आपको याद कर रहा हूं. हमने कुछ हसीन पल साथ बिताए हैं. और फिर हम दोनों बड़े हो गए. प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा आपके लिए.'

शाहरुख ने इसके जवाब में लिखा, 'अरे नहीं डैडी कूल. 'बड़े हों' आपके दुश्मन. हम दोनों का दिल तो बच्चा है जी. आपको याद कर रहा हूं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम आखिरी बार फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आए थे.वहीं शाहरुख फिलहाल चीन में हैं और 9वें बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग ले रहे हैं. उनकी फिल्म 'जीरो' के प्रदर्शन के साथ इस महोत्सव का समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details