दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से दिया 'इस्तीफा', नहीं छोड़ रहे फिल्म मेकिंग - Taapsee Pannu's Thappad director

फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घोषणा की है कि उन्होंने बॉलीवुड से 'इस्तीफा' दे दिया है. अपने इस ट्वीट के बाद अनुभव चर्चा में चल रहे हैं. ऐसे में एक लीडिंग वेब पोर्टल ने अपने खबर की हेडलाइन से जाहिर तौर पर फिल्म निर्माता को नाराज कर दिया है.

Anubhav Sinha slams web portal over headline stating him as 'Taapsee Pannu's Thappad director'
अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से दिया इस्तीफा, नहीं छोड़ रहे फिल्म मेकिंग

By

Published : Jul 22, 2020, 9:34 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में घमासान मचा हुआ है. कई बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर पर बहस छिड़ी हुई है.

इन सबके बीच 'आर्टिकल 15', 'मुल्क' और 'थप्पड़' जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने गुस्से में बॉलीवुड से 'इस्तीफा' दे दिया है.

अनुभव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. इतना ही नहीं अनुभव ने ट्विटर पर अपने नाम के साथ-साथ अपना बायो भी बदल दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम के साथ 'नॉट बॉलीवुड' जोड़ दिया है, साथ ही बायो में ये कहीं नहीं लिखा है कि अब वह बॉलीवुड डायरेक्टर हैं.

ऐसे में एक वेब पोर्टल ने इस न्यूज को चलाते हुए लिखा कि "तापसी पन्नू के थप्पड़ के निर्देशक" ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपना 'इस्तीफा' सौंप दिया.

अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट के बाद उनके सपोर्ट में दो फिल्ममेकर्स आए.

सुधीर मिश्रा ने लिखा, ''बॉलीवुड क्या है, हम तो यहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरु दत्त, बिमल रॉय, मृणाल सेन के बनाए सिनेमा से प्रेरित होकर आए थे. इसलिए हम यहां हमेशा रहेंगे.''

सुधीर मिश्रा के ट्वीट को मेंशन करते हुए अनुभव ने लिखा, ''चलो दो लोग बॉलीवुड से बाहर. अपन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रह के फिल्में बनाएंगे. यह ले अपनी लकुटी कम्बरिया, बहुतही नाच नचायो.''

वहीं, हंसल मेहता ने भी लिखा कि छोड़ दिया, ये कभी भी पहले नंबर पर था ही नहीं.

इसके जवाब में अनुभव सिन्हा ने कहा कि चलो एक और आया. सुन लो भाईयों. अब जब आप बॉलीवुड की बात कर रहे हो तो हमारी बात नहीं कर रहे.

बता दें कि अनुभव सिन्हा फिल्म मेकिंग नहीं छोड़ रहे, वह बस बॉलीवुड से दूरी रखना चाहते हैं. दरअसल अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से 'इस्तीफा' दिया है, न कि अपने काम से.

पढ़ें : सलमान के फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस साल नहीं रिलीज होगी फिल्म 'राधे'

अनुभव सिन्हा को 'तुम बिन', 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फ़िल्मों के लिए जाना जाता है. वह इस ज़माने के बेहतरीन फ़िल्ममेकर्स में से एक हैं. उनकी फ़िल्मों की कहानी अहम मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details