मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में घमासान मचा हुआ है. कई बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर पर बहस छिड़ी हुई है.
इन सबके बीच 'आर्टिकल 15', 'मुल्क' और 'थप्पड़' जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने गुस्से में बॉलीवुड से 'इस्तीफा' दे दिया है.
अनुभव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. इतना ही नहीं अनुभव ने ट्विटर पर अपने नाम के साथ-साथ अपना बायो भी बदल दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम के साथ 'नॉट बॉलीवुड' जोड़ दिया है, साथ ही बायो में ये कहीं नहीं लिखा है कि अब वह बॉलीवुड डायरेक्टर हैं.
ऐसे में एक वेब पोर्टल ने इस न्यूज को चलाते हुए लिखा कि "तापसी पन्नू के थप्पड़ के निर्देशक" ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपना 'इस्तीफा' सौंप दिया.
अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट के बाद उनके सपोर्ट में दो फिल्ममेकर्स आए.
सुधीर मिश्रा ने लिखा, ''बॉलीवुड क्या है, हम तो यहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरु दत्त, बिमल रॉय, मृणाल सेन के बनाए सिनेमा से प्रेरित होकर आए थे. इसलिए हम यहां हमेशा रहेंगे.''