जयपुरः कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड जीतने वाली फिल्म 'अंतर्व्यथा' को 3 जनवरी, 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है. फिल्म प्रमोशन की इसी कड़ी में स्टारकास्ट समेत फिल्ममेकर्स भी जयपुर पहुंचे और फिल्म की खासियत से लोगों को रू-ब-रू कराया.
इवेंट में मशहूर सिंगर-कंपोजर तोची रैना, गुलशन पांडे, निर्देशक केशव आर्य, निर्माता दिनेश अहीर और अभिनेत्री वीना चौधरी ने मीडिया से फिल्म के बारे में बातचीत की.
प्रमोशनल इवेंट में निर्देशक केशव आर्य समेत स्टारकास्ट फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित दिखे.
निर्देशक ने कहा, 'शुरू से ही मुझे एक्टर्स का पूरा सपोर्ट मिला. फिल्म रिलीज करना आज अपने आप में बड़ा चैलेंज है, लेकिन फिल्म से जुड़े सभी लोगो ने नए चैलेंज को आसान बना दिया. इनकी मेहनत से फिल्म इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.'
पढ़ें- सर्दियों का मजा लेने मनाली पहुंची कंगना रनौत
वहीं अभिनेता हेमंत पांडे ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस फिल्म का विषय अलग है, मेरी तमाम फिल्मों से एकदम अलग हटकर. इसमें कई रोचक सीन है.'
गुलशन पांडे का कहना था, 'इंडस्ट्री का दुर्भाग्य है कि यहां पायरेसी होती है, इसलिए में कहूंगा कि आप थिएटर तक जरूर जाएं. क्योंकि कॉर्पोरेट सिस्टम की वजह से आज छोटी फिल्मों का बनना और रिलीज होना मुश्किल है'.
फिल्म में गुलशन पांडे, हेमंत पांडे, कुलदीप सरीन, वीना चौधरी और केशव आर्य ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
antervyathaa film cast visit jaipur for film promotion
'अंतर्व्यथा' की टैग लाइन बताते हुए केशव आर्या ने कहा, 'हर इंसान की एक अंतर्व्यथा होती है', फिल्म इसी टैग लाइन पर आधारित है. अक्सर हम बचपन में झूठ बोल देते हैं, लेकिन मन में कहीं बात रह जाती है कि हमने झूठ बोला है और फिर सारी उम्र इंसान झूठ बोलने की गलती करता रहता है. अपनी गलतियों को तो इंसान दूसरे लोगों से छुपा सकता है लेकिन अपने आप से नहीं छुपा पाता. इंसान को अपनी इस गलती के कारण अपने भीतर खुद से लड़ना पड़ता है. उसे अपने आप से जद्दोजहद करनी पड़ती है, फिल्म में इसी को दिखाया गया है.'