मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फैंस, उनके करीबी और कई फिल्मी सितारे उनके लिए इंसाफ मांग रहे हैं. सीबीआई को सुशांत का केस मिलने के बाद लोगों में एक्टर के साथ न्याय होने की उम्मीद उठी है. जहां एक तरफ सीबीआई हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सुशांत के चाहने वाले सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #Warriors4SSR ट्रेंड कर रहा है.
इस डिजिटल कैंपेन को बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ईशकरण सिंह भंडारी लीड कर रहे हैं.
इसमें सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, सुशांत की को-स्टार कृति सैनन समेत कई हस्तियों ने हिस्सा लिया.
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने पोस्ट किया. जिसमें उनके हाथ में सुशांत की मां की फोटो नजर आई. इसके साथ अंकिता ने लिखा - हमें यकीन है तुम दोनों साथ होंगे.