दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अंकिता लोखंडे की इस हरकत पर बहुत गुस्सा हुए थे सुशांत, एक्ट्रेस ने बताया पहली मुलाकात का किस्सा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक टीवी शो में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग पहली मुलाकात का पूरा हाल बयां किया है. अंकिता ने बताया कि जब पहली बार सुशांत सिंह उनके घर आए थे, तो उनका स्वभाव बहुत ही अजीब था. अंकिता ने सुशांत के इस अजीब रवैये की वजह भी बताई.

अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

By

Published : Sep 11, 2021, 12:40 PM IST

हैदराबाद : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक टीवी शो में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग पहली मुलाकात का पूरा हाल बयां किया है. अंकिता ने बताया कि जब पहली बार सुशांत सिंह उनके घर आए थे, तो उनका स्वभाव बहुत ही अजीब था. अंकिता ने सुशांत के इस अजीब रवैये की वजह भी बताई.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस वाकया को याद करते हुए अंकिता लोखंडे ने बताया, 'सुशांत शूटिंग सेट पर बहुत ही चुपचुप रहते थे. एक बार मुझे और सुशांत एक प्रोमो के शूट के लिए जाना था और सुशांत मुझे घर लेने आए थे, वह नीचे इंतजार कर रहे थे और मैं ऊपर तैयार हो रही थी.'

अंकिता ने आगे बताया, 'मैं 4 बजे से मेकअप कर रही थीं और सुशांत 5 बजे घर आए थे. मैं तैयार होकर 6 बजे नीचे आई. इसके बाद हम निकले, मैं कार की पिछली सीट पर मां के साथ बैठी थी और सो गई, इस दौरान सुशांत बहुत ही गुस्सा थे और उन्होंने ड्राइवर से कार ली और खुद चलाने लगे, सुशांत गुस्से में रश ड्राइविंग कर रहे थे. सुशांत को लग रहा था कि मैं एक हीरोइन की तरह उनसे पेश आ रही हूं.'

बता दें, अंकिता और सुशांत छह साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. वहीं, निधन से पहले सुशांत एक्ट्रेस संग रिया चक्रवर्ती रिलेशनशिप में थे. दूसरी तरफ अंकिता, विक्की जैन को डेट कर रही थीं.

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे. सुशांत के निधन के बाद मुंबई पुलिस के साथ-साथ ईडी और एनसीबी भी केस में सक्रिय हो गई थी, जिसके बाद ड्रग्स केस में कई बॉलीवुड हस्तियां एनसीबी के हत्थे चढ़ी थीं.

ये भी पढे़ं : साई धर्म तेज एक्सीडेंट: चिरंजीवी ने शेयर की रिपोर्ट, जानिए अब कैसी है एक्टर की हालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details