पुष्कर : फिल्म अभिनेता अनिल कपूर सोमवार को तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे. बताया जा रहा है कि अनिल कपूर फिल्म 'थार' की शूटिंग के लिए पुष्कर आए हैं. पुष्कर के एक रिसोर्ट में फिल्म अभिनेता रुके हुए हैं, जहां उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया.
अनिल कपूर अपने प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'थार' की शूटिंग के लिए पुष्कर पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि अनिल कपूर के साथ उनके बेटे हर्षवर्धन भी हैं.
दोनों अभिनेता पुष्कर के पास एक निजी रिसोर्ट में रुके हैं. इस दौरान पुष्कर के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी परिवार की ओर से उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. कहा जा रहा है कि दोनों यहां दो दिन के लिए रुकेंगे.
अनिल कपूर फिल्म 'थार' की शूटिंग के लिए पहुंचे पुष्कर पढ़ें : लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखने के लिए उत्सुक हैं : अनिल कपूर
गौरतलब है कि फिल्म के कुछ दृश्य पुष्कर के ग्रामीण अंचल और किशनगढ़ में फिल्माए जाने हैं.