दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Chehre First Look: डिफरेंट अवतार में नजर आए मेगास्‍टार अमिताभ!.... - अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'चेहरे' का फर्स्ट लुक रविवार को आउट कर दिया गया. तस्वीरों में, शहंशाह कोट और टोपी पहने विंटेज लुक में दिखाई दे रहे हैं. रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिग बी और इमरान हाशमी पहली बार साथ नज़र आएंगे. यह फिल्म 21 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Amitabh Bachchan's first look from 'Chehre' unveiled

By

Published : May 13, 2019, 7:43 AM IST

Updated : May 13, 2019, 4:33 PM IST

मुंबई : बॉलिवुड मेगास्‍टार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार फिल्‍म 'चेहरे' में एक साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्‍म की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही मुंबई में शुरू हुई है. इसका डायरेक्‍शन रूमी जाफरी कर रहे हैं.

अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'एक और मीटर डाउन...रूमी जाफरी के साथ नई फिल्‍म शुरू की है.. चेहरे...लॉन्‍ग स्‍टैंडिंग कमिटमेंट.'

इमरान ने भी खुद का एक फोटो क्‍लैपरबोर्ड के साथ शेयर करते हुए ट्वीट किया था- 'मैंने मिस्‍ट्री थ्रिलर चेहरे की शूटिंग लेजंडरी अमिताभ बच्‍चन के साथ शुरू कर दी है.'

आपको बता दें कि फिल्‍म में कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, दृतमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और अनु कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. 'चेहरे' 21 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Amitabh Bachchan's first look from 'Chehre' unveiled


:

Last Updated : May 13, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details