दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन के हिंदी सिनेमा में 52 साल पूरे, शेयर की डेब्यू फिल्म की तस्वीरें

अमिताभ बच्चन ने 7 नवबंर (रविवार) को हिंदी सिनेमा में 52 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर बिग बी ने फिल्म से जुड़ी तो यादगार तस्वीरें साझा की हैं.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

By

Published : Nov 7, 2021, 12:51 PM IST

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में रविवार को 52 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की है. अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने खुद इसकी जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से 1969 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी डेब्यू फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है. बिग बी ने इस तस्वीर को शेयर कर बताया है, '15 फरवरी 1969 को मैंने अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी साइन की थी, यह फिल्म 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई, आज फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे हुए.'

वहीं, ट्विटर अकाउंट पर बिग बी ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' की दो तस्वीरें साझा कर यह बात लिखी है. हिंदी सिनेमा में 52 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड और फैंस से बधाईयां आ रही हैं.

बिग बी के एक फैन बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई हो सर जी. क्या अद्भुत शुरुआत है'. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, 'शानदार, लंबा और जुझारू करियर'. एक अन्य फैन ने लिखा, हिंदी सिनेमा में 52 साल पूरे होने पर बधाई, ग्रेट अचीवमेंट'

फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' की कहानी ?

फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' का निर्देशन ख्वाजा अहमद अब्बास ने किया था. फिल्म की कहानी की बात करें तो अलग-अलग धर्म और जगहों से सात हिंदुस्तानी मिलकर गोवा को पुर्तगालियों के चंगुल से निकालने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं.

फिल्म में बिग बी के अलावा फिल्म में उत्पल दत्त और एके हंगल ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में बिग बी ने अनवर अली नाम शख्स का किरदार निभाया था.

ये भी पढे़ं : महेश मांजरेकर क्यों बोले- शाहरुख खान कुछ नया नहीं कर रहे, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details