हैदराबाद :अनुराग कश्यप और आलिया कश्यप के बीच पिता और पुत्री का रिश्ता है. हाल ही में आलिया कश्यप अपने बॉयफ्रेंड के साथ भारत आई हैं. आलिया अपना खुद का यूटयूब चैनल चलाती है.अपने यूटयूब चैनल पर अपनी निजी जिंदगी के किस्से शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वे अपने पिता अनुराग कश्यप से साथ सेक्स, ड्रग्स और प्रेग्नेंसी जैसे कुछ मुद्दों पर बात कर रही हैं. वही, कई यूजर ने इसे पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने आलिया को खरी -खोटी भी सुनाई.
दरअसल बातचीत के दौरान फिल्ममेकर पिता से पूछ गए सवाल आलिया को उनके फैंस ने भेजे थे. इस दौरान आलिया ने प्री मैरिटल सेक्स को लेकर अनुराग कश्यप से उनका नजरिया पूछा था. साथ ही उन्होंने पूछा कि वो कैसे रिएक्ट करेंगे अगर कोई उन्हें कहे कि मैं प्रेग्नेंट हूं. आलिया ने कहा, 'मुझे बहुत से मैसेज मिले हैं, जिसमें लोग कह रहे हैं कि ऐसे मॉडर्न माता-पिता होना अच्छी बात है. लोगों के पास सवाल हैं, जिन्हें वह अपने माता-पिता से नहीं पूछ पाते तो उनके लिए उनके जवाब पाने का यह अच्छा जरिया रहा है. लेकिन इसकी एक दूसरी साइड भी है, जहां लोग इन बातों को लेकर इतने खुले विचार नहीं रखते हैं और इसे लेकर सहज नहीं हैं.