रेखा ने इस अंदाज में बोला 'गली बॉय' का डायलॉग, आलिया भी हो गईं फिदा - IIFA 2019 Alia and Rekha
आलिया भट्ट ने हाल ही में सदाबहार अभिनेत्री रेखा को फिल्म 'गली बॉय' का मुंबई स्टाइल में बोला गया अपना फेमस डायलॉग सिखाया. जिसे बोलते वक्त रेखा के अंदाज ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया.
मुंबई: बॉलीवु़ड स्टार आलिया भट्ट की 'गली बॉय' का मुंबई एक्सेंट में बोला गया डायलॉग, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के लिए ओवर पजेसिव नजर आती हैं. युवाओं का पसंदीदा डायलॉग बन गया है. हाल ही में, एक्ट्रेस इसे दिग्गज अभिनेत्री रेखा को सिखाती नजर आईं. जिन्होंने इसे बोलने के अंदाज से सभी का दिल जीत लिया.
आलिया और रेखा का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें 'राज़ी' अभिनेत्री सदाबहार अदाकारा को 'गली बॉय' से अपना फेमस डायलॉग सिखाती नजर आ रही हैं.
आलिया कहती हैं, "मेरे ब्वॉयफ्रेंड से गुलुगुलु करेगी तो थोपतोइंगी न उसको', जिसके बाद रेखा इसे पूरी शिद्दत के साथ दोहराती दिखाई दे रही हैं. डायलॉग बोलते वक्त उनका अंदाज काफी दिलकश लग रहा है. जिसपर कोई भी फिदा हो सकता है.
वीडियो आईफा 2019 का है. जिसमें इसकी मेजबानी कर रहे आयुष्मान खुराना को भी स्टेज पर अभिनेत्रियों के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है.
जैसे ही रेखा लाइनों को दोहराती हैं, सभी तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. इस बीच सलमान के एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं.