दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रेखा ने इस अंदाज में बोला 'गली बॉय' का डायलॉग, आलिया भी हो गईं फिदा - IIFA 2019 Alia and Rekha

आलिया भट्ट ने हाल ही में सदाबहार अभिनेत्री रेखा को फिल्म 'गली बॉय' का मुंबई स्टाइल में बोला गया अपना फेमस डायलॉग सिखाया. जिसे बोलते वक्त रेखा के अंदाज ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया.

Alia teaches Rekha Gully Boy lingo

By

Published : Oct 1, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:00 PM IST

मुंबई: बॉलीवु़ड स्टार आलिया भट्ट की 'गली बॉय' का मुंबई एक्सेंट में बोला गया डायलॉग, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के लिए ओवर पजेसिव नजर आती हैं. युवाओं का पसंदीदा डायलॉग बन गया है. हाल ही में, एक्ट्रेस इसे दिग्गज अभिनेत्री रेखा को सिखाती नजर आईं. जिन्होंने इसे बोलने के अंदाज से सभी का दिल जीत लिया.

आलिया और रेखा का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें 'राज़ी' अभिनेत्री सदाबहार अदाकारा को 'गली बॉय' से अपना फेमस डायलॉग सिखाती नजर आ रही हैं.

आलिया कहती हैं, "मेरे ब्वॉयफ्रेंड से गुलुगुलु करेगी तो थोपतोइंगी न उसको', जिसके बाद रेखा इसे पूरी शिद्दत के साथ दोहराती दिखाई दे रही हैं. डायलॉग बोलते वक्त उनका अंदाज काफी दिलकश लग रहा है. जिसपर कोई भी फिदा हो सकता है.

वीडियो आईफा 2019 का है. जिसमें इसकी मेजबानी कर रहे आयुष्मान खुराना को भी स्टेज पर अभिनेत्रियों के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है.

जैसे ही रेखा लाइनों को दोहराती हैं, सभी तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. इस बीच सलमान के एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं.

'गली बॉय' के मुंबईया एक्सेंट में बोले गए इस डायलॉग को तब से ट्रेंड किया जा रहा है जब से फिल्म का ट्रेलर आया था, इसके बाद इस पर कई सारे मीम्स भी बनाए जा चुके हैं. जहां आलिया इसे बोलते हुए काफी क्यूट लगी थीं. वहीं अब रेखा ने अपने भोलेपन के साथ इसे दोहराकर इसे नया आयाम दिया और सभी का दिल जीत लिया. बता दें कि 'गली बॉय' को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में 92 वें अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है. फिल्म में रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम किरदारों में हैं.
Last Updated : Oct 2, 2019, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details