दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पहले दिन की 10.5 करोड़ की कमाई - Gangubai Kathiawadi first day collection

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने फिल्म की रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

Alia Bhatt'
आलिया भट्ट

By

Published : Feb 26, 2022, 4:02 PM IST

मुंबई :आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 25 फरवरी को रिलीज के पहले दिन 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आलिया की 'राजी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी हिट फिल्मों की कमाई ट्विटर पर शेयर की. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' गंगा नाम की एक युवा लड़की की कहानी है, जो कमाठीपुरा के रेड लाइट एरिया में एक मैडम गंगूबाई बन जाती है.

यह गंगूबाई हरजीवनदास की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें गंगूबाई कोठेवाली के नाम से जाना जाता है, जिनके जीवन को एस हुसैन जैदी द्वारा लिखित पुस्तक 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' में लिखा है.

बता दें, आलिया भट्ट इस वक्त मुंबई में अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. वह खुलेतौर पर अपने फैंस के बीच जा रही हैं. आलिया को मुंबई की सड़कों पर खुली छत वाली बस में फिल्म का प्रमोशन करते देखा जा रहा है.

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की बात करें तो, यह कानूनी लड़ाई लड़कर सिनेमाघरों में पहुंच ही गई है. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल 'गंगूबाई' के किरदार में हैं. वहीं, फिल्म में अजय देवगन ने करीम लाला का रोल प्ले किया है. इसके अलावा फिल्म में एक्टर विजय राज, एक्ट्रेस सीमा पाहवा और हुमा कुरैशी को भी अहम किरदारों में देखा जा रहा है. फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने किया है.

ये भी पढे़ं : VIDEO : रणबीर कपूर को कैसी लगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', इस सवाल पर आलिया भट्ट ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details