हैदराबाद: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं. लेकिन खबरों की मानें तो आलिया एक प्रोडक्शन हाउस खोल रही हैं. जिसका नाम भी उन्होंने डिसाइड कर लिया है.
जी हां, अपनी शानदार अदाकारी के चलते बॉलीवुड में आलिया भट्ट ने एक अलग मुकाम बनाया है. लेकिन आलिया की ये सफलता सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में Eternal Sunshine Productions नाम से एक प्रोडक्शन हाउस खोलने के बारे में बताया.
आलिया भट्ट बनी प्रोड्यूसर, प्रोडक्शन हाउस को दिया ये खास नाम - PRODUCER
एक्टिंग के बाद आलिया बनने चली हैं PRODUCER. इसके लिए आलिया कर रही हैं खास PLANNING AND PREPARATIONS.
आलिया ने कहा, 'मैंने प्रोड्क्शन हाउस की शुरुआत की है. मैं एक सॉलिड प्रोडक्शन प्लान कर रही हूं. इस पर पूरी एक टीम काम कर रही है. लेकिन कैसी फिल्में प्रोड्यूस करने की प्लानिंग है, इसका खुलासा समय आने पर होगा.'
आलिया ने आगे कहा, 'प्रोडक्शन हाउस में मैं हमेशा ऐसी ही फिल्म बनाना चाहूंगी, जिसे मैं खुद देखना पसंद करूं.
बता दें कि आलिया 'गली बॉय' की सफलता के बाद 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं. बीते सोमवार महाशिवरात्री के अवसर पर इस फिल्म के लोगो को खास अंदाज में प्रयागराज में लॉन्च किया गया था. लॉन्च इवेंट में आलिया के साथ रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी भी मौजूद थे.