हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस अलंकृता सहाय के घर तीन नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. तीनों बदमाश एक्ट्रेस के घर से 6.5 लाख रुपये लेकर फरार हुए हैं. वारदात मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चंडीगढ़ सेक्टर-27 की एक कोठी में हुई है.
बेखौफ बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर दो घंटे तक घर में उत्पात मचाया और पैसे चुराकर बालकनी के रास्ते भाग गए. तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कोठी की सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी से लुटेरे के फुटेज बरामद कर लिए हैं, जिसके बिना पर बदमाशों की तलाश हो रही है.
बता दें, इस वारदात के दौरान साल 2014 की मिस इंडिया अर्थ का ब्यूटी पेजेंट जीत चुकीं एक्ट्रेस अलंकृता सहाय दो घंटे तक बाथरूम में ही बंद रहीं. लूट के दौरान बदमाशों ने एटीएम और उन सभी कार्ड का पिन भी मांगा और घर को लूटने के बाद बदमाशों ने एटीम से भी 50 हजार रुपये चंपत कर लिए.
कौन हैं अलंकृता सहाय ?
अंलकृता सहाय (Alankrita Sahai) मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. एक महीने पहले ही, वह परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहने के लिए शिफ्ट हुई थीं. अलंकृता सहाय यहां पंजाबी म्यूजिक वीडियो एल्बम में बतौर एक्ट्रेस काम की तलाश में आई थीं. बता दें, अंलकृता को अर्जुन कपूर की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' (2018) में देखा गया था.
अलंकृता ने फिल्म 'लव पर स्क्वेयर फीट' (2018) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसी साल उन्हें अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में देखा गया था. यह फिल्म अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'नमस्ते लंदन' (2007) का सीक्वल थी.
अलंकृता सेक्टर-27 में एक लेफ्टिनेंट कर्नल की कोठी में दूसरी मंजिल पर किराए पर रहती हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 उनके कमरे में मास्क पहने तीन युवक चुपचाप घुसे.
तीनों बदमाश हाथ में चाकू लिए घर में घुसे थे. बदमाशों ने चाकू दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया. इस पूरी वारदात को अंजाम देकर लुटेरे चंपत हो गए.
ये भी पढे़ं :ट्रोल ने की फरहान अख्तर की मेंढक से तुलना, एक्टर ने दिया ये करारा जवाब