दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार ने असम बाढ़ पीड़ितों के लिए 2 करोड़ रूपए किए डोनेट

अक्षय कुमार ने असम में आई बाढ़ की तबाही से ग्रसित लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रत्येक को 1 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया. साथ ही अक्षय ने सभी को मदद करने की सलाह दी.

अक्षय कुमार ने असम बाढ़ पीड़ितों के लिए 2 करोड़ रूपए किए डोनेट

By

Published : Jul 17, 2019, 8:05 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार बाढ़ से त्रस्त असम और काजीरंगा पार्क के बचाव के लिए अब मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रत्येक को 1 करोड़ रुपये का दान देंगे.

बुधवार को अक्षय ने ट्वीट किया, 'असम में बाढ़ से तबाही के बारे में जानना एक दिल दुखा देने वाली घटना है.

इससे प्रभावित सभी इंसानों और जानवरों को इस संकट की घड़ी में हमारी मदद की जरुरत है.

इसलिए मैं मुख्यमंत्री राहत कोष में काजीरंगा नदी बचाव के लिए प्रत्येक को एक करोड़ डोनेट करना चाहता हूं.'

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार अक्षय कुमार ने सभी से मदद करने की अपील करते हुए कहा, कि इसके बचाव में अपना योगदान दें.

असम में बाढ़ और भूस्खलन में 15 लोग मारे गए हैं और 46 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

उत्तर बिहार में भी 24 मौतें हुई हैं. इन क्षेत्रों में नदी के पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है.

जिससे वहां के लोगों को बाढ़ की गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर तक आई बाढ़ के कारण 46.28 लाख लोगों के साथ 4,175 गांव प्रभावित हुए हैं और 90,000 हेक्टेयर के करीब कृषि भूमि डूब गई है.

इस बाढ़ से 10 लाख से अधिक जानवर भी प्रभावित हुए हैं.

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा पानी से भर गया है.

बाढ़ से राहत पाने के लिए अधिकारी और भी उपाय कर रहे हैं. जिसमें एनएच 37 पर गति प्रतिबंध भी शामिल है, जो पार्क को छूता है.

जानवरों को बचाने के लिए यह उच्च आधार पर आते है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की मल्टीस्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होगी.

इसके अलावा भी एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें 'हाउसफुल 4', 'गुड न्यूज', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'सूर्यवंशी' शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details