अक्षय ने 'ब्रदर इन लॉ' करण को डेब्यू फिल्म के लिए कुछ इस तरह कहा 'गुड लक' - blank teaser
फिल्म 'ब्लैंक' के लिए करण कपाड़िया के साथ जीजा अक्षय कुमार ने एक सॉन्ग शूट किया है. इस सॉन्ग को आर्को ने कंपोज किया है. सोमवार को मुंबई के स्टूडियो में इस खास गाने की शूटिंग हुई.
PC_Instagram
मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने 'ब्रदर इन लॉ' करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म 'ब्लैंक' के लिए एक विशेष गाना शूट किया है. अक्षय का कहना है कि करण को 'गुड लक' कहने का यह उनका तरीका है.
अक्षय की पत्नी ट्विंकल के कजिन करण 'ब्लैंक' के साथ बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है. अक्षय ने यहां एक स्टूडियो में सोमवार को गाने की शूटिंग की.
Last Updated : Apr 9, 2019, 10:23 PM IST