मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपने बेटे आरव कुमार को सबसे स्वीट तरीके से बर्थडे विश किया है. अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव के जन्मदिन के मौके पर एक दिल छूने वाला नोट लिखा.
अक्षय कुमार ने बेटे आरव को दिया बेस्ट बर्थडे विश - बेस्ट बर्थडे विश
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपने बेटे आरव को सबसे बेस्ट तरीके से बर्थडे विश किया.
akshay son
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'एक चीज जो मैंने अपने पिता से सीखी है कि अगर कुछ भी गलत होता है तो ओह..पापा मार डालेंगे की बजाय मैं सीधा उनके पास जा सकता हूं. आज, तुम्हारे वक्त में मुझे लगता है मैं सही कर रहा हूं, मैं हमेशा तुम्हे गाईड करने के लिए रहूंगा. हैप्पी बर्थडे आरव.'
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:42 PM IST