मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज अपनी 19वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फनी फोटो शेयर की और मजेदार कैप्शन भी लिखा है.
पढ़ें: जब शाहरूख संग जेफ बेजोस ने बोला 'डॉन' का डायलॉग
अक्षय द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उन्होंने ट्विंकल का मुंह पकड़ा हुआ है. इसके अलावा वह अपनी फिल्म '2.0' में प्ले किए गए किरदार 'पक्षीराजन' के रूप में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव रोल में थे. अक्षय ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'एक शादीशुदा जिंदगी कैसी नजर आती है उसका एक उदाहरण. मैं इससे अलग किसी भी तरह से अपनी भावनाएं जाहिर नहीं कर सकता. पक्षीराजन की तरफ से ढेर सारा प्यार.'
यह कपल रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहता है. इंटरव्यूज में दोनों एक दूसरे के बारे में बातें करना पसंद करते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों मजाक, लड़ाई झगड़ा और प्यार का इजहार करते नजर आते हैं.
बता दें कि, भले ही अक्षय और ट्विंकल की विचारधाराओं में और जीवनशैली में काफी अंतर है. मगर इसके बावजूद कपल लगभग 2 दशक के बाद भी शानदार बॉन्डिंग शेयर करते आ रहे हैं. सिर्फ अक्षय ही ट्विंकल के साथ मजाक नहीं करते बल्कि ट्विंकल भी समय-समय पर सोशल मीडिया पर अक्षय को ट्रोल करती रहती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अक्षय मौजूदा समय में इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर्स में शामिल हैं. साल 2019 एक्टर के लिए शानदार रहा. इस साल भी वह कई सारी फिल्में करते नजर आएंगे. 2020 में उनके पास 'सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्में शामिल हैं. कुछ समय पहले ही अभिनेता की फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया.