दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार ने फैंस को किया एक और गुड न्यूज से सर्प्राइज! - भूमि पेडनेकर स्टारर दुर्गावती

अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा गुड न्यूज के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को एक और गुड न्यूज दी. अभिनेता, भूमि पेडनेकर स्टारर स्कैरी-थ्रिलर 'दुर्गावती' को प्रस्तुत करने जा रहे हैं.

akshay kumar to present durgavati
akshay kumar to present durgavati

By

Published : Nov 30, 2019, 1:08 PM IST

मुंबईः फैंस के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' को लेकर बज बनाने के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने फैंस और चाहने वालों के लिए एक और गुड न्यूज लेकर आ रहें हैं.

अक्षय स्कैरी-थ्रिलर फिल्म जिसमें भूमि पेडनेकर 'दुर्गावती' के रोल में हैं, उसे प्रेजेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विक्रम मल्होत्रा द्वारा प्रोड्यूस और अशोक द्वारा डायरेक्टेड फिल्म की शूटिंग अगले साल मध्य जनवरी में शुरू होगी.

एक्टर ने इस एक्साइटिंग खबर को अपने ट्विटर हैंडल पर शनिवार को शेयर किया.

अभिनेता ने ट्वीट किया, 'अनाउंस करते हुए एक्साइटेड @bhumipednekar इन और एज ...दुर्गावती. डरावना-थ्रिलर, मध्य जनवरी में शूटिंग शुरू. #केपगुडफिल्म्स और @itsbhushankumar द्वारा प्रस्तुत, @vikramix द्वारा प्रोड्यूस और अशोक द्वारा डायरेक्टेड. आपके प्यार और लक की जरूरत है.'

पढ़ें- 'बाजीराव-मस्तानी' के बेटे ने कहा, दीपिका, रणवीर का माता-पिता होना अच्छा है

इसके अलावा अभिनेता फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं. अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' में करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं.

अपकमिंग फिल्म की कहानी दो शादीशुदा कपल और उनके प्यार के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में, अक्षय और करीना को ऐसे कपल के तौर पर दिखाया गया है जो कि बच्चा करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

फिल्म की शूटिंग पिछले नवंबर में शुरू हुई थी. अक्षय और करीना के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी लीड रोल्स में हैं. दिलजीत ने इससे पहले 'उड़ता पंजाब' और 'अर्जुन पटियाला' जैसी हिंदी फिल्मों में एक्टिंग की है.

राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड 'गुड न्यूज' इसी साल क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details