दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन : अक्षय कुमार के मुताबिक, अभी घर में रहने वाले ही हैं सुपरस्टार - अक्षय कुमार लॉकडाउन अपील

लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित करने का अनोखा तरीका चुना. अभिनेता ने बिजनेस एक्सपर्ट के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि इस वक्त जो अपने घर में रहेगा वही सच्चा सुपरस्टार है.

ETVbharat
लॉकडाउन : अक्षय कुमार के मुताबिक, अभी घर में रहने वाले ही हैं सुपरस्टार

By

Published : Mar 28, 2020, 8:54 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए पूरे देश में किए गए लॉकडाउन की इस घड़ी में जो अपने घर में रहेगा, वही सुपरस्टार होगा.

अक्षय ने बिजनेस एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा के एक ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए यह बात कही. दरअसल, जोगिंदर ने किसी एक वीडियो को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इस बारे में बात की कि किस तरह से टाइगर श्रॉफ 'रैंबो', 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' जैसी अपनी आने वाली फिल्मों से सुपरस्टार बनने के लिए तैयार हैं.

इस पर अक्षय ने कहा, 'जोगिंदर तुम्हारी इस बात से मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि टाइगर श्रॉफ आने वाले समय में धमाल मचाने वाले हैं, लेकिन इस वक्त एकमात्र वही व्यक्ति सुपरस्टार होगा, जो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए घर में रहेगा. मैं हर एक से सुपरस्टार बनने की अपील करता हूं.'

पढ़ें- ऋषि कपूर ने कहा देश में आपातकाल घोषित किया जाए, हो गए ट्रोल

अक्षय लगातार सोशल मीडिया पर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने सभी देशवासियों से घर में रहने और सरकार संग सहयोग करने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस को जड़ से उखाड़कर इससे जंग को जीता जा सकें.

अक्षय के अलावा अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, यामी गौतम समेत अन्य कई सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन और सोशल डिस्टैंसिंग का महत्व समझा रहे हैं और खुद घरों में बंद होकर इन तरीकों का सख्ती से पालन करने की प्रेरणा दे रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details