मुंबई:बॉलीवुड सितारों के फैन्स की तादात दुनिया भर में बहुत बड़ी हैं, जो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. फैन्स अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं अक्षय कुमार, जो देश के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. अपनी भूमिकाओं के साथ, उन्होंने कई लोगों के दिलों को छुआ है.
जो हमेशा उनकी अगली फिल्म के स्क्रीन पर हिट होने का इंतजार करते हैं. अक्षय कुमार ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने एक डाई-हार्ड फैन का एक वीडियो शेयर किया, जो द्वारका (गुजरात) से मुंबई एक्टर से मिलने जाता है. वह एक्टर से मिलने के लिए 18 दिनों तक लगातार चला. अक्षय ने इस मूमेंट को अपने लाखों फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया.
वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कहा, 'मेीट परबत! जिसने द्वारका से यहां तक 900 किलोमीटर की दूरी तय की और रविवार को मुझसे मिलने के लिए 18 दिनों में मुंबई पहुंचने के लिए प्लान बनाया. अगर हमारे युवा इस तरह की योजना बना रहे हैं और उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प है, तो हमें कोई नहीं रोक सकता है.
अक्षय कुमार के बारे में ये बात मशहूर है कि वो फिट रहने के लिए जमकर वर्कआउट करते हैं और हेल्दी खाना खाते हैं. उनका रूटीन बाकी बॉलीवुड स्टार्स से बेहद अलग माना जाता है. अक्षय पार्टीज़ में कम ही देखे जाते हैं. रात को जल्दी सोना और सुबह 4 बजे उठ जाना अक्षय की दिनचर्या है.
वर्कफ्रंट पर, अक्षय हाल ही में रिलीज हुई 'मिशन मंगल' में नज़र आए थे. एक्टर 'गुड न्यूज़', 'बच्चन पांडे', 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम', 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.