मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इनिशिएटिव 'पीएम केयर्स फंड' को समर्थन देते हुए 25 करोड़ रुपये का दान दिया ताकि देश कोरोना वायरस महामारी से जंग जीत सके.
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'यह ऐसा समय है जब सिर्फ हमारे लोगों की जिंदगी मायने रखती है. और इसके लिए जिसकी भी जरुरत हो वह हमें करना चाहिए. मैं नरेंद्र मोदी जी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ देने की शपथ लेता हूं. चलो जिंदगियां बचाएं, जान है तो जहान है.'
बता दें कि सरकार ने 'पीएम सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी' अथवा 'पीएम केयर्स फंड' की स्थापना की है जिसका मकसद देश में चल रही कोविड-19 महामारी से संबंधित किसी भी इमरजेंसी से निपटना है. इस फंड में दान देने वाले लोगों को टैक्स में फायदे दिए जाएंगे, ऐसी अनाउंसमेंट की गई है.