दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हाउसफुल 4' का नया गाना 'शैतान का साला' का टीजर आउट

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक वीडियो शेयर किया है. जो वीडियो फिल्म के नए सॉन्ग 'शैतान का साला' का टीजर है. पूरा गाना कल रिलीज किया जाएगा.

Courtesy: Social media

By

Published : Oct 6, 2019, 10:06 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' को लेकर चर्चे में चल रहे हैं. आज-कल अभिनेता उसके प्रमोशन में बिजी हैं. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म के जितने भी प्रोमो वीडियो अभी तक वायरल हुए हैं उससे यह बात तो साफ हो गई है कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट काफी अलग होने वाला है. फिल्म में अक्षय कुमार भी बेहद यूनिक लुक में नजर आ रहे हैं. अक्षय ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो फिल्म के नए सॉन्ग का टीजर है.

पढ़ें: कृति ने अक्षय के साथ शेयर की तस्वीर, मैचिंग ड्रेस में आए नजर

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शैतान का साला' और रावण ने है पाला, क्या आप उसे मिलने के लिए तैयार है? 'शैतान का साला' कल आएगा गाना.' वीडियो की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार बाल्ड लुक में नजर आ रहे हैं. वह ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं. सॉन्ग में सिर्फ एक ही वर्ड बार-बार रिपीट किया जा रहा है और वो है बाला. आपको बता दें कि फिल्म में बाला, अक्षय कुमार के कैरेक्टर का नाम है.

फिल्म की बात करें तो इसके निर्देशक फरहाद सामजी हैं. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. जो 26 अक्टूबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और चंकी पांडे शामिल हैं. अक्षय कुमार के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. उनकी फिल्म 'केसरी' और 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है. 'हाउसफुल 4' के अलावा करीना कपूर के अपोजिट उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' भी 2019 में ही रिलीज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details