मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर अक्षय की अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की टीम ने फिल्म से अभिनेता का नया लुक रिलीज किया है.
जिसमें अक्षय का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अक्षय कुमार का यह लुक 80 के दशक का है, जिसे उनके फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फोटो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, नया लुक...आज अक्षय के जन्मदिन पर. 'बेलबॉटम' की टीम ने इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म से नया लुक जारी किया है. 1980 के दशक पर आधारित फिल्म में अक्षय रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जिसकी शूटिंग अभी स्कॉटलैंड में चल रही है. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी कर रहे हैं.