दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, होली पर धमाल करेगी फिल्म - bachchan Pandey Trailer

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर रिलीज की तारीख सामने आ गई है. फिल्म होली के अवसर पर रिलीज होने जा रही है.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

By

Published : Jan 29, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 11:57 AM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हुआ था. अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख सामने आई है. फिल्म का ट्रेलर अगले महीने रिलीज होगा. फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी ने किया है. फिल्म इस साल होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर 9 फरवरी 2022 को रिलीज होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, बच्चन पांडे की टीम ने फैसला किया है कि वह अक्षय कुमार के फैंस को 9 फरवरी को तोहफा पेश करेंगे. फिल्म बच्चन पांडे एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर्ण बताई जा रही है, जो कि होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, स्नेहल दाबी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में होंगे. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है.

बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार को आनंद एल रॉय निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था. फिल्म में सारा अली खान और साउथ एक्टर धनुष लीड रोल में थे. फिल्म बीते साल क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'गोरखा', 'राम सेतु', 'पृथ्वीराज', 'रक्षाबंधन' और 'सेल्फी' समेत कई फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : शादी के अगले दिन सहेलियों संग गोवा घूमने निकलीं मौनी रॉय, पार्टी की तस्वीरें वायरल

Last Updated : Jan 29, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details