हैदराबाद :अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हुआ था. अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख सामने आई है. फिल्म का ट्रेलर अगले महीने रिलीज होगा. फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी ने किया है. फिल्म इस साल होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर 9 फरवरी 2022 को रिलीज होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, बच्चन पांडे की टीम ने फैसला किया है कि वह अक्षय कुमार के फैंस को 9 फरवरी को तोहफा पेश करेंगे. फिल्म बच्चन पांडे एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर्ण बताई जा रही है, जो कि होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, स्नेहल दाबी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में होंगे. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है.