मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की 100वीं फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. तानाजी के पहले गाने 'शंकरा रे शंकरा' में अजय देवगन वॉरियर लुक में नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: 'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज, खतरनाक अंदाज में दिखे सैफ
'शंकरा रे शंकरा' गाने को मेहुल व्यास ने गाया और कंपोज किया है. इस गाने के लिरिक्स अनिल वर्मा ने लिखे हैं. अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा, 'डंके की चोट पर बजेगा एक ही नारा. शंकरा रे शंकरा गाना रिलीज.'
फिल्म में सैफ उदयभान राठौड़ के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनका किरदार निगेटिव है. लंबे समय के बाद अजय देवगन और सैफ अली खान एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले इन दो सितारों ने 'कच्चे धागे' और 'ओंकारा' जैसी फिल्मों में काम किया है.
आपको बता दें कि 'तानाजी' को 3डी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के वीएफएक्स पर काफी काम किया गया है. अजय देवगन की अपनी वीएफएक्स कंपनी इस फिल्म पर काम कर रही है. ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे की बायोपिक होगी.
बता दें, तानाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान सरदार थे. इन्होंने शिवाजी के साथ कई युद्ध लड़े हैं. तानाजी ने प्रतापगढ़ का युद्ध भी लड़ा था. जहां उनकी जान चली गई. बाद में वह किला सिंहगढ़ के नाम से जाना जाने लगा. दिलचस्प बात है कि वह किला मुगल के हाथों से छुड़ाया गया था. लेकिन उस किले के रक्षक राजपूत उदयभान राठौड़ थे.
'तानाजी द अनसंग वॉरियर' में अजय के साथ सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर और पद्ममिनी कोल्हापुरे अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह मल्टी स्टारर फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.