दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय देवगन ने रामोजी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज में लिया भाग - ग्रीन इंडिया चैलेंज

एक्टर अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग करने के लिए टीम के साथ हैदराबाद पहुंचे हुए हैं. उन्होंने आज रामोजी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज में भाग लेते हुए पौधे लगाए.

Ajay Devgan participated in Green India Challenge at ramoji film city
अजय देवगन ने रामोजी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज में भाग लिया

By

Published : Dec 18, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 8:52 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने शुक्रवार को रामोजी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज के तहत पौधे लगाए. बाद में, उन्होंने टीआरएस सांसद संतोष कुमार को पौधारोपण अभियान शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया. यह अभियान लोगों के हर वर्ग से बहुत प्रशंसा प्राप्त कर रहा है.

उन्होंने कहा कि वह ग्रीन इंडिया चैलेंज का हिस्सा बनकर खुश हैं और उन्होंने सभी से इसको जारी रखने के लिए पेड़ लगाने का आग्रह किया.

अजय देवगन ने रामोजी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज में भाग लिया

बता दें कि अजय देवगन फिल्म 'मेडे' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. 'मेडे' की शूटिंग 11 दिसंबर से हैदराबाद में हो रही है. यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली है.

इस थ्रिलर फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर मुख्य भूमिकाओं में हैं. अजय देवगन इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म अजय के प्रोडक्शन हाउस 'अजय देवगन एफ फिल्म' के द्वारा ही बनाई जा रही है.

अजय देवगन ने रामोजी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज में भाग लिया

पढ़ें : अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' दशहरे में होगी रिलीज

सूत्रों के अनुसार, अजय फिल्म में एक पायलट की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. वहीं रकुल प्रीत सह-पायलट के रूप में देखी जा सकती हैं.

Last Updated : Dec 18, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details