दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बोल बच्चन' के बाद फिर बन रही है अजय- अभिषेक की जोड़ी - toatal dhamaal

अजय देवगन और अभिषेक बच्चन 'बोल बच्चन' में एक साथ काम करने के बाद सात साल बाद फिर एक साथ काम करने वाले हैं. कुकी गुलाटी द्वारा निर्देशित और अजय के प्रोड्क्शन हाउस तले एक ड्रामा फिल्म बनने जा रही है, जिसमें दोनों साथ काम करेंगे.

'बोल बच्चन' के बाद फिर बन रही है अजय- अभिषेक की जोड़ी

By

Published : Aug 7, 2019, 2:44 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और अभिषेक बच्चन आज से करीब 7 साल पहले 2012 में रोहित शेट्टी की एक्शन-कॉमिडी फिल्म 'बोल बच्चन' में एक साथ नज़र आए थे. खबरें आ रही हैं कि, डायरेक्टर कुकी गुलाटी एक ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है. जिसमें अजय और अभिषेक एक साथ काम करेंगे. पिछली फिल्म 'बोल बच्चन' में दोनों की जोड़ी ने लोगों को खूब हंसाया और धमाकेदार एक्शन भी दिखाया.

लेकिन अजय इस फिल्म में अभिषेक के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करेंगे. अजय के प्रोड्क्शन हाउस तले बनी इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी. कूकी गुलाटी ने पहले भी अजय के साथ काम किया है. अजय की फिल्म 'टोटल धमाल' का भी डायरेक्शन कूकी ने किया है. इसके पहले भी दोनो 'युवा' और 'जमीन' में नजर आ चुके हैं. हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' रिलीज हुई थी. जिसको लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

आपको बता दें, अभी इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. यह फिल्म साल 1990 से साल 2000 के बीच घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिनके कारण भारत की फाइनेंशियल कंडिशन में बड़ा बदलाव आया. अजय को यह सब्जेक्ट काफी अच्छा लगा और उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दी. इलियाना का फिल्म में बहुत मजबूत रोल है लेकिन वह अभिषेक के साथ जोड़ी में नजर नहीं आएंगी. अभी अभिषेक के साथ जोड़ी के लिए हीरोइन की तलाश की जा रही है. साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details