'वॉर' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू, इस दिन से कर सकते हैं टिकट बुक - war film promotion
2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही ऋतिक और टाइगर स्टारर फिल्म 'वॉर' के लिए मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर शुक्रवार यानी 27 सितंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी.
मुंबई: ऋतिक और टाइगर जैसे सितारों से सजी आगामी एक्शन फिल्म 'वॉर' का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अगर आप दोनों सितारों में से किसी के भी फैन हैं और चाहते हैं कि फिल्म को सबसे पहले देखें, वो भी टिकट खिड़की की लाइन में लगने के झंझट के बिना. तो आपके लिए गुड न्यूज यह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है.
जी हां, यशराज फिल्म्स द्वारा कल यानी 27 सितंबर से 'वॉर' के लिए मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.