मुंबईः सिंगर अदनान सामी ने एक सोशल मीडिया ट्रोल का जवाब दिया, जिसने सिंगर के पिता के बारे में पूछा था.
मेरे पिता भारत में पैदा हुए और भारत में ही मरेः अदनान सामी
मशहूर सिंगर अदनान सामी जो साल 2016 में भारतीय नागरिक बने हैं. टवीटर पर एक ट्रोलर ने उनके पिता का अपमान करते हुए उनके जन्म स्थान के बारे में पूछ लिया. अदनान ने इसका करारा जवाब दिया है.
sami
गुरूवार को टवीटर पर एक ट्रोलर ने पूछा कि सामी के पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे थे?...
पढ़ें- अदनान सामी ने दिया पाकिस्तानी ट्रोलर्स को करारा जवाब, कहा था 'गद्दार'
इसके जवाब में अदनान ने कहा, "मेरे पिता 1942 में इंडिया में पैदा हुए थे और 2009 में इंडिया में ही मरे! नेक्स्ट!
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:51 AM IST