दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिंगर आदित्य नारायण बने पापा, पत्नी श्वेता अग्रवाल ने दिया बेटी को जन्म - श्वेता अग्रवाल ने दिया बेटी को जन्म

आदित्य ने सोशल मीडिया पोस्ट में गुडन्यूज दी है. आदित्य ने बताया है कि बीते महीने की 24 फरवरी को उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है.

Aditya Narayan
सिंगर आदित्य नारायण

By

Published : Mar 4, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 12:44 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आदित्य नारायण के घर से बड़ी खुशखबरी आई है. आदित्य पापा और पार्श्व गायक उदित नारायण दादा बन गए हैं. आदित्य ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह गुडन्यूज दी है. आदित्य ने बताया है कि बीते महीने की 24 फरवरी को उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है. आदित्य ने इस पोस्ट के साथ पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह उनकी शादी की तस्वीर में है, जिसमें आदित्य पत्नी की मांग भरते दिख रहे हैं. आदित्य ने साल 2020 में श्वेता अग्रवाल से शादी की थी.

इससे पहले, आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी श्वेता संग बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में श्वेता का बेबी बंप दिख रहा था.

फोटो में दोनों बेहद खुश दिख रहे थे. इसके साथ आदित्य ने कैप्शन में लिखा था, 'श्वेता और मैं यह साझा करते हुए आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं कि, हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं' #BabyOnTheWay'इससे पहले आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी श्वेता की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था.

आदित्य ने कहा, 'श्वेता और मैं अपने जीवन की इस नई शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं, यह एकदम अलग ही एहसास है, मुझे हमेशा से बच्चों का बहुत शौक रहा है और मैं किसी ना किसी दिन पिता बनना चाहता था. अब, श्वेता को और काम करना पड़ सकता है, क्योंकि मैं किसी बच्चे से कम नहीं हूं, हमने हाल ही में एक शरारती गोल्डन रिट्रीवर भी अपनाया है. हमारा घर जल्द ही हैओक्टेन एनर्जी से फलफूल रहा होगा'.

आदित्य ने आगे बताया, 'उन्हें क्या चाहिए, सिंगर ने कहा, 'मैं बेटी का दिल खोलकर स्वागत करना चाहूंगा, क्योंकि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं'. अपने माता-पिता के दादा-दादी बनने के उतावलेपन पर आदित्य ने कहा, 'मेरे मा-पिता दोनों खुश हैं कि, वे जल्द ही दादा-दादी बनने वाले हैं, लेकिन मेरे पिता (सिंगर उदित नारायण) खुशी व्यक्त करने में मेरी तरह थोड़े शर्मीले हैं'.

वहीं, सोशल मीडिया पर कई फैंस और सेलेब्स में आदित्य को शुभकामनाएं भेजना शुरू कर दिया है

ये भी पढे़ं : मोनालिसा ने गोल्डन थाई स्लिट ड्रेस में ढाया कहर, फोटो देख फैंस के मुंह से निकला 'SO HOT'

Last Updated : Mar 4, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details